मोहब्बतें तारीख़ की मोहताज नही होती ....🖤
कल वैलेंटाइन है, आम दिनों से भिन्न गुलाबों से सरोबार बाजार इश्क़ की हाजिरी में ख़ुद को खोए हुए नजर आएंगे कि वैलेंटाइन है। क्या इश्क़ एक दिन का मोहताज है?
यदि आप अपने बच्चों, बड़ों, बुजुर्गों, पति व प्रेमी के प्रति अपने प्रेम का इजहार करते हो तो इसमें गलत क्या है? 'इश्क़ करना गुनाह तो नही है ना? ये तो रब की दी हुई खैरात है वह वरदान है, जो संपूर्ण सृष्टि में दिखाई देता है, चाहे प्रकृति हो मनुष्य हो या जानवर। तो परहेज क्यों?
लेकिन इन सबके परे इतनी सी विनती है कि आप अपने घर में बैठी हुई बूढ़ी दादी या नानी के पास अपना वक्त गुजारे उनको बेहिसाब मुहब्बत दे या फिर उनके पास वक्त गुजारे जिन्हें बरसो से अपनी माँ या पिता के गुजर जाने का मलाल और अफ़सोस है और बहिन या भाई के छोड़ जाने का दर्द।
यह मुल्क ,यह परिवार, यह अपनत्व औऱ यह भाईचारा ही इस दुनिया की सबसे बड़ी मोहब्बते है जब भी समय मिले इनको अपनी मोहब्बत का अहसास करवाईयेगा..!!
इस दुनियां में मोहब्बतें जिंदा रहनी चाहिए ...!!
जिन्दगीजिन्दाबाद !!
#वेलेंटाइन #ValentinesDay
0 Comments