आतंकिस्तान

पिछले दिनों से निःशब्द था...

आतंकिस्तान में पलने वाले इस्लामियों तुम अपने मरने के बाद जन्नत के कभी भी हक़दार नही हो सकते???

इस्लाम के नाम पर धब्बा आतंकिस्तान का अंत निश्चित होना चाहिए,

इंशाल्लाह..!!!

हा ! आतंकिस्तानियों तुम कायर हो...आतंकवादियों का सहारा लेते हो और वही आतंकी जिन के जहन में इस्लामिक अतिवादिता कूट कर भर दी जाती है,तुम्हारे इरादे इस्लाम के इरादे नही हो सकते और नही तुम्हारी जन्नत।अगर जन्नत का दावा करते हो

तो तुम्हारी जन्नत तुम्हे मुबारक़...

तुम्हें कश्मीर चाहिए ना...!!

कश्मीर तुम्हारे इरादों से कब का निकल चुका है,पहले ख़ुद को संभालिये...!!

कश्मीर के लिए मानवाधिकार की बात करने वाले क्या उन आंसुओ का जवाब देंगे जिन वीरों का देह देखकर उसका परिवार करुणा की आग में लिपटे थे...

हिंदुस्तानी हूँ ..यहाँ मिलने वाला स्नेह और अपनत्व ही मेरे इस्लाम का अपना स्वरूप है। करोड़ो की एकता पे तुम्हारें नापाक इरादे खुदा करके टुकड़े हो जाए...

 "हुब्बुल वतनी मिनल ईमान "
(यानी वतनपरस्ती ईमान का हिस्सा है! )

मेरे भारत को मेरा नमन !!

देश के वीर बहादुरों का मेरा सेल्यूट व नमन ...!!

😢 Shoukat Ali Khan

#पुलवामा #शहीद #सीआरपीएफ  #सेना #अबऔरनहीं
#कश्मीर #शहादत #सेनापरहमला #श्रद्धांजलि #जयहिंद

Post a Comment

0 Comments