डिप्रेशन, शान-ओ-शौक़त भरी जिंदगी
के इतर भी दुनिया है
और इस दुनिया में संसार के ज्यादातर लोग रह रहे हैं
ऐसे रह रहे मानों वे हर जन्म में यहीं रहे,
उनका छोड़ जाने का मन नहीं करता
उनके लिए यह दुनिया खूबसूरत है
हम यह सीखें कि
हम और हमारी नस्लें ऐसी दुनिया में रहें
जहाँ जिंदगी जीने की सच्चाइयाँ, मोहब्बतें, अपनत्व,
तनावमुक्त परिवेश हो.
इस दुनिया में
ना तो फ़रेब और ना ही धन दौलत की शर्तें हैं..
इज्जत, शौहरत तो
व्यक्ति के हाथ की मेहनत है.
- Shoukat Ali Khan
के इतर भी दुनिया है
और इस दुनिया में संसार के ज्यादातर लोग रह रहे हैं
ऐसे रह रहे मानों वे हर जन्म में यहीं रहे,
उनका छोड़ जाने का मन नहीं करता
उनके लिए यह दुनिया खूबसूरत है
हम यह सीखें कि
हम और हमारी नस्लें ऐसी दुनिया में रहें
जहाँ जिंदगी जीने की सच्चाइयाँ, मोहब्बतें, अपनत्व,
तनावमुक्त परिवेश हो.
इस दुनिया में
ना तो फ़रेब और ना ही धन दौलत की शर्तें हैं..
इज्जत, शौहरत तो
व्यक्ति के हाथ की मेहनत है.
- Shoukat Ali Khan
0 Comments