कोई हैं जो इस वक्त को बेरंग लौटा दे..

कोई हैं जो इस वक्त को बेरंग लौटा दे..

परिपक्व अभिनेताओं की फेहरिस्त का एक चमकता-दमकता सितारा हमेशा के लिए खो गया. इस बेरहम युग में मुझे तो हर बीमारी लाईलाज लगती हैं.

कल इरफ़ान गए थे आज ऋषि कपूर चले गए;यह सब मुल्क को चमकाने वाली जात से तालुकात रखते थे इनका जाना एक युग का अंत हैं.

ओ ! जाने वालों यह तो बताओं तुम्हारा किससे बैर था,शरीर से,रब से या वक्त से. यह इश्क़ सिखाने वाले ही क्यों छोड़ जाते हैं.

'दा' परवरदिगार तुम्हें जन्नत नसीब करें।

Shoukat Ali Khan

#ऋषिकपूर  #riprishikapoor

Post a Comment

0 Comments