जिंदगी में कुछ कार्य दुष्कर होते है जिनकों जीवन के अंतिम क्षण तक निभाते हुए जिंदा रखना बड़ा काम हैं. इस काम में सफल होना जीवन को रंग देने जैसा है.
1.स्वयं के भीतर आदमियत को जिंदा रखना.
2.आपकी इच्छाएं जब दूसरों की जिंदगी बनाने लगे.
3.बुज़ुर्ग होकर ही इस दुनिया से फ़ना होना.
0 Comments