डायरी

मुसीबते हमारी ज़िंदगी की एक सच्चाई है.कोई इस बात को समझ लेता है तो कोई पूरी ज़िंदगी इसका रोना रोता है। ज़िंदगी के हर मोड़ पर हमारा सामना मुसीबतों से होता है. इसके बिना ज़िंदगी की कल्पना नहीं की जा सकती.अक्सर हमारे सामने मुसीबते आती है तो तो हम उनके सामने पस्त हो जाते है. उस समय हमे कुछ समझ नहीं आता की क्या सही है और क्या गलत.हर व्यक्ति का परिस्थितियो को देखने का नज़रिया अलग अलग होता है. कई बार हमारी ज़िंदगी मे मुसीबतों का पहाड़ टूट पढ़ता है. उस कठिन समय मे कुछ लोग टूट जाते है तो कुछ संभाल जाते है।

#mydairy #मेरीडायरी
www.dastgira.blogspot.com

Post a Comment

0 Comments