अक़्सर जिंदगी में दो तरह के इंसान होते है एक वो होते है जो स्वयं को ही इस दुनिया मे बेहतर मानते है,दूसरे वो लोग होते है जो इस दुनिया मे सब कुछ पाना चाहते है उनके इर्दगिर्द हर एक अच्छी वस्तु उनको प्यारी लगने लगती है.
एक बात तो अच्छी है कि दूसरे तरह के लोगो को हर एक चीज प्यारी लगती है लेकिन अक़्सर देखा जाता है कि वो स्वयं बहुत निठल्ले और हीनदृष्टि और फूहड़ किस्म के होते है. तो, अरे ! भईया वो इतने सारे लोग तुम्हें कैसे पंसद करेंगे?
उनके लिए एक ही बात है गर वो दुनिया की हर एक बेहतर चीज को पंसद करते है तो उन्हें पहले उन सबसे बेहतर मतलब आला क़िस्म का व्यक्तित्व अपनाना पड़ेगा.तभी जाकर उनके सपने पूरे हो सकते है. यह दुनिया समानांतर चलना पसन्द करती है.
हा ! एक बात और है गर आप किसी व्यक्ति के मुंह पे मीठे और अंदर के कड़वे हो तो मामला बड़ा टेढ़ा है आप पकड़ में आ सकते हो और आप दोस्ती से नकारे जा सकते हो.
मुहब्बत रूपी जलेबी में नफ़रत भरी चाशनी कतई पसन्द नही है. तुम सच्चे इश्क़दार हो तो हम तुम्हारी दुकान के परमानेंट ग्राहक ...
समझे !
व्यस्त रहो ! मस्त रहो ! आबाद रहो !
- शौक़त 🍁🌿
एक बात तो अच्छी है कि दूसरे तरह के लोगो को हर एक चीज प्यारी लगती है लेकिन अक़्सर देखा जाता है कि वो स्वयं बहुत निठल्ले और हीनदृष्टि और फूहड़ किस्म के होते है. तो, अरे ! भईया वो इतने सारे लोग तुम्हें कैसे पंसद करेंगे?
उनके लिए एक ही बात है गर वो दुनिया की हर एक बेहतर चीज को पंसद करते है तो उन्हें पहले उन सबसे बेहतर मतलब आला क़िस्म का व्यक्तित्व अपनाना पड़ेगा.तभी जाकर उनके सपने पूरे हो सकते है. यह दुनिया समानांतर चलना पसन्द करती है.
हा ! एक बात और है गर आप किसी व्यक्ति के मुंह पे मीठे और अंदर के कड़वे हो तो मामला बड़ा टेढ़ा है आप पकड़ में आ सकते हो और आप दोस्ती से नकारे जा सकते हो.
मुहब्बत रूपी जलेबी में नफ़रत भरी चाशनी कतई पसन्द नही है. तुम सच्चे इश्क़दार हो तो हम तुम्हारी दुकान के परमानेंट ग्राहक ...
समझे !
व्यस्त रहो ! मस्त रहो ! आबाद रहो !
- शौक़त 🍁🌿
0 Comments